3 गेंद, 3 विकेट... T20 वर्ल्ड कप में इस गेंदबाज ने रचा इतिहास, ली हैट्रिक, VIDEO

21 June 2024

Credit: Getty/ICC

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 की जंग जारी है. इसी कड़ी में 21 जून को बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिय़ा के बीच मैच हुआ.

एंटीगा में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया.

कमिंस ने इस मैच में हैट्रिक ली. कमिंस ने लगातार गेंदों पर महमूदुल्लाह, महेदी हसन और तौहीद हृदोय को आउट किया.

पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले सातवें एवं दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में कमिंस से पहले ब्रेट ली ही टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक ले पाए थे. 2007 के वर्ल्ड कप में ली ने बांग्लादेश के ही खिलाफ हैट्रिक ली थी.

पैट कमिंस ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर महमूदुल्लाह को बोल्ड किया. फिर अगली गेंद पर कमिंस ने महेदी हसन को एडम जाम्पा के हाथों कैच आउट कराया.

कमिंस ने इसके बाद 20वें ओवर की पहली गेंद पर तौहीद हृदोय को हेजलवुड के हाथों कैच आउट कराकर हैट्रिक पूरी की.

टी20 विश्व कप में हैट्रिक ब्रेट ली (AUS) vs बांग्लादेश, 2007 कर्टिस कैम्फर (IRE) vs नीदरलैंड्स, 2021 वानिंदु हसारंगा (SL) vs साउथ अफ्रीका, 2021 कगिसो रबाडा (SA) vs इंग्लैंड, 2021 कार्तिक मयप्पन (UAE) vs श्रीलंका, 2022 जोशुआ लिटिल (IRE) vs न्यूजीलैंड, 2022 पैट कमिंस (AUS) vs बांग्लादेश, 2024