9 June 2024
Credit: ICC/Getty
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को 84 रनों से हरा दिया.
अफगानिस्तान की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज की अहम भूमिका रही.
गुरबाज ने 56 गेंदों पर 80 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे.
इस मैच में गुरबाज ने अफगानिस्तान की जीत के साथ ही एक अनूठा रिकॉर्ड बना दिया.
गुरबाज ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में दो मौकों पर विरोधी टीम से ज्यादा रन बनाए.
युगांडा के खिलाफ मैच में गुरबाज ने 76 रन बनाए थे, वहीं युगांडा की टीम 58 रनों पर सिमट गई थी.
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरबाज ने 80 रनों की पारी खेली, जबकि कीवी टीम 75 रन बना पाई.
गुरबाज आईपीएल 2024 में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे, जो चैम्पियन बनने में कामयाब रही.