'बाबर की जगह रमीज राजा...', वर्ल्ड कप के बीच चर्चा में इस भारतीय क्रिकेटर का बयान

16 June 2024

Credit: Getty/ICC

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह सुपर 8 में नहीं पहुंच सकी.

पाकिस्तान को पहले यूएसए ने सुपर ओवर में हरा दिया था. फिर उसे भारत के खिलाफ 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मचा हुआ है और बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की मांग हो रही है.

अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने पाकिस्तान टीम पर बयान दिया है. मांजरेकर ने मजाकिया लहजे में कहा कि यदि बाबर आजम को कप्तानी से हटाया जाता है, तो रमीज राजा कप्तान बन सकते हैं.

मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, 'जब पाकिस्तान क्रिकेट मुश्किल में होता है, तो वे हमेशा रमीज राजा के पास जाते हैं. वह सीईओ या कुछ और बन जाते हैं. शायद कौन जानता है. बाबर आजम की जगह रमीज राजा को कप्तान बनाया जा सकता है. वह काफी फिट दिखते हैं.'

रमीज राजा को सितंबर 2021 में पीसीबी का अध्यक्ष नियुक्त किया था. वह 15 महीने तक इस पद पर रहे थे. राजा ऐसे चौथे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं, जिन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

61 साल के रमीज राजा ने पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट और 198 वनडे खेले. इस दौरान उन्होंने 8674 रन बनाए, जिसमें 11 शतक और 53 अर्धशतक शामिल रहे.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान टीम में तीन गुट बन चुके हैं. एक का नेतृत्व कप्तान बाबर आजम कर रहे हैं.

वहीं दूसरे खेमे की अगुवाई शाहीन आफरीदी और तीसरे की मोहम्मद रिजवान कर रहे हैं.