न्यूयॉर्क में कार की तरफ अचानक भागने लगे रोहित और द्रविड़, VIDEO

30 May 2024

Credit: BCCI/Getty/Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब चंद दिनों का समय बचा हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से लेकर 29 जून तक यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. भारत 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेलने जा रहा है.

इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ है, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ दिख रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित और द्रविड़ बारिश से बचने के लिए तेजी से कार की तरफ भाग रहे हैं.

टाइम जोन की वजह से भारतीय खिलाड़ियों को थोड़ी मुश्किल हो रही है. खिलाड़ियों को अपना रूटीन बदलना पड़ा. सभी एडजस्‍ट करने की कोशिश कर रहे हैं.

बता दें कि भारत का समय न्‍यूयॉर्क से 9 घंटे 30 मिनट आगे है. इसी वजह से प्‍लेयर्स को तालमेल बैठाने में थोड़ी समस्‍या का सामना करना पड़ रहा है.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

ट्रैवलिंग रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान