रोहित ने WWE स्टार को किया कॉपी, इस अंदाज में उठाई ट्रॉफी, VIDEO

30 June 2024

Credit: ICC/Getty

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता. इससे पहले उसने 2007 के सीजन में खिताब जीता था.

मैच जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से वर्ल्ड कप ट्रॉफी ली.

हालांकि इस दौरान उनका अंदाज वायरल हो गया. रोहित ने WWE हॉल ऑफ फेमर रिक फ्लेयर की नकल करते हुए स्टेज पर एंट्री ली.

रिक फ्लेयर को रिंग के अंदर धांसू एंट्री के लिए जाना जाता था. रिंग में उनका वू करने का अंदाज काफी खास था.

Ric Flair को WWE का सबसे बड़ा सुपरस्टार भी कहा जाता है. वह 16 बार वर्ल्ड चैम्पियन, 6 बार वर्ल्ड हैविवेट चैम्पियन, 2 बार WWE चैम्पियन बने.

अलग-अलग इवेंट को मिलाकर उन्होंने 21 बार चैम्पियनशिप खिताब जीता. अगर रिक फ्लेयर की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने कुल 5 शादियां कीं.

WWE इंडिया ने रोहित शर्मा की फोटो शेयर कर भारतीय टीम को चैम्पियन बनने की बधाई दी. 

भारत की खिताबी जीत के बाद विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया. इसके कुछ देर बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया.