हार के बाद रोने लगे नेपाली खिलाड़ी, फैन्स के भी छलके आंसू, VIDEO

15 June 2024

Credit: Getty/ICC/Star Sports

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने नेपाल को 1 रन से हरा दिया.

मैच की आखिरी गेंद पर नेपाल को जीत के लिए 2 रन बनाने थे, मगर हेनरिक क्लासेन ने धांसू थ्रो करके गुलशन झा को रनआउट कर दिया.

इस हार के साथ ही नेपाल क्रिकेट टीम का सुपर 8 में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया.

हार के बाद नेपाली खिलाड़ी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और रोने लगे.

स्टैंड्स में मौजूद नेपाली फैन्स भी इस दिल तोड़ने वाली हार के चलते गम में डूब गए. फैन्स की आंखें नम थीं.

किंग्सटाउन में हुए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 115 रन बनाए.

जवाब में नेपाल की टीम सात विकेट खोकर 114 रन ही जोड़ सकी. तबरेज शम्सी (4 विकेट) 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे.

बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम ग्रुप-डी से पहले ही सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है.