बाबर आजम पर बुरी तरह भड़के आफरीदी, दामाद शाहीन का किया सपोर्ट!

16 June 2024

Credit: Getty/ICC

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन खराब रहा और वह सुपर 8 में भी जगह नहीं बना सकी.

पाकिस्तान टीम के सुपर 8 से बाहर होने पर बवाल मचा हुआ है. अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी ने बाबर आजम पर निशाना साधा है. 

आफरीदी ने कहा कि बाबर को मोहसिन नकवी की पेशकश को ठुकरा देना चाहिए था. उन्हें फिर से कप्तान नहीं बनना चाहिए था. आफरीदी अपने दामाद शाहीन को कप्तानी से हटाए जाने के फैसले से भी खफा हैं.

आफरीदी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'अगर पीसीबी ने कहा होता कि शाहीन टी20 विश्व कप तक कप्तान बने रहेंगे, तो मुझे लगता है कि बाबर को वहां शाहीन का समर्थन करना चाहिए था. बाबर को कहना चाहिए था कि अगर उन्हें (शाहीन) कप्तान बनाया है, तो हम उनकी कप्तानी में खेलेंगे.'

आफरीदी कहते हैं, 'बाबर को यही रुख अपनाना चाहिए था. इससे बाबर का सम्मान बहुत बढ़ जाता. लेकिन यह पूरी तरह से बाबर की गलती नहीं थी क्योंकि कुछ दोष चयन समिति का भी है. कुछ चयनकर्ताओं ने ऑन रिकॉर्ड कहा था कि बाबर को कप्तानी करना नहीं आता है.'

बता दें कि बाबर आजम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ दी थी.

इसके बाद शाहीन आफरीदी को टी20, जबकि शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया. 

हालांकि जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के कारण शाहीन को टी20 की कप्तानी से हटा दिया गया.

फिर पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मार्च 2024 में बाबर आजम को व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तान बना दिया.