पाकिस्तानी कप्तान बाबर पर आगबबूला हुआ ये दिग्गज क्रिकेटर, कप्तानी छोड़ने को कहा

11 June 2024

Credit: Getty/ICC/PTI

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है.

पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उससे पहले पाकिस्तान को यूएसए ने भी सुपर ओवर में हरा दिया था.

निराशाजनक खेल के बाद कप्तान बाबर आजम पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भी बाबर पर निशाना साधा है.

मलिक ने टेन स्पोर्ट्स से कहा, 'मैं लंबे समय से कह रहा हूं कि कप्तानी छोड़ दें. आप एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और आप तभी अपनी क्लास दिखा पाएंगे जब आपके ऊपर कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी नहीं होगी. अगर बाबर कप्तानी से दूर रहते हैं तो यह उनके लिए अच्छा होगा.'

मलिक ने आगे कहा, 'लोग बाबर और रिजवान के स्ट्राइक रेट के बारे में बात करते रहते हैं. इसलिए आपने सैम अयूब को स्क्वॉड में शामिल किया. 120 रनों का टारगेट चेज करना था, ऐसे में अपना स्ट्राइक रेट सुधारने की कोशिश क्यों कर रहे थे?'

मलिक कहते हैं, 'अगर एक कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर इस तरह की परिस्थितियों में आपका दिमाग काम नहीं करता है, तो कब काम करेगा. मैं यह कहने के लिए मजबूर हूं कि टी20 फॉर्मेट में इस टीम के जो मुख्य खिलाड़ी हैं, हमें उनका सपोर्ट करना बंद कर देना चाहिए.'

शोएब मल‍िक का इंटरनेशनल कर‍ियर 35 टेस्ट, 1898 रन, 32 विकेट   287 वनडे, 7534 रन, 158 विकेट 124 टी20, 2435 रन, 28 विकेट