बार‍िश ने डुबोया, बार‍िश ही बचाएगी? श्रीलंका के ल‍िए सुपर 8 में बना ये द‍िलचस्प समीकरण

12 जून 2024 

Credit: AP, ICC

श्रीलंका का टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सफर लगभग थम गया है. भारी बारिश ने श्रीलंकाई टीम को निराश कर दिया. लेकिन, उसके लिए एक उम्मीद कायम है. 

बारिश के कारण श्रीलंका और नेपाल के बीच 12 जून को फ्लोर‍िडा में हुआ मैच रद्द हो गया, इससे श्रीलंका के सुपर 8 में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो गई है. 

अब नेपाल की टीम 15 जून को अपना मुकाबला साउथ अफ्रीका से सेंट विंसेट में खेलेगी. वहीं श्रीलंका को अपना आख‍िरी लीग मुकाबला नीदरलैंड्स से 17 जून को सेंट लूस‍िया में खेलना है. 

श्रीलंका की टीम ग्रुप डी यानी ग्रुप ऑफ डेथ में 3 मैचों में दो में हार मिली है, उसका एक प्वाइंट है, जो नेपाल संग रद्द हुए मैच के बाद मिला.

वहीं इस ग्रुप से अब साउथ अफ्रीका ने सुपर 8 राउंड के ल‍िए क्वाल‍िफाई कर लिया है. 

क्या 2014 की टी20 चैम्प‍ियन श्रीलंका वर्ल्ड कप के लिए क्वाल‍िफाई कर सकती है, इस समीकरण को भी हमने समझने की कोश‍िश की. 

अगर श्रीलंका की टीम नीदरलैंड्स को हरा देती है, ऐसे में नीदरलैंड्स या बांग्लादेश के मुकाबले में जो भी जीतेगा, उसके श्रीलंका से ज्चादा प्वाइंट्स होंगे. 

ऐसे में श्रीलंका की टीम के ल‍िए क्वाल‍िफिकेशन का कोई रास्ता नहीं दिखता है, लेकिन नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश का मुकाबला बार‍िश से वॉशआउट होता है. ऐसे में श्रीलंका के सामने एक उम्मीद रहेगी. 

वहीं अन्य परिणाम श्रीलंका के पक्ष में जाने चाहिए, साथ ही उन्हें बड़ी नेट रन रेट (NRR) में वृद्धि की आवश्यकता है. यह बहुत कठिन है, लेकिन 0% नहीं है.