हारकर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों के भी छलके आंसू, इस प्लेयर को पत्नी ने संभाला, VIDEO

30 June 2024

Credit: ICC/Getty

भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया.

फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया. साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा था.

फाइनल में हार के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों का दिल टूट गया. कप्तान एडेन मार्करम समेत कई खिलाड़ियों की आंखें नम हो गईं.

डेविड मिलर तो काफी निराश थे. मिलर को उनकी वाइफ कैमिला हैरिस ने ढांढस बंधाया.

मैच के आखिरी ओवर की पहले गेंद पर डेविड मिलर सूर्यकुमार यादव के हाथों लपके गए थे.

उधर भारत की खिताबी जीत के बाद विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया.

विराट के संन्यास के कुछ देर बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया.