15 June 2024
Credit: Getty/ICC
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एक रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने नेपाल को 1 रन से हरा दिया.
आखिरी बॉल पर नेपाल को जीत के लिए 2 रन बनाने थे, मगर गुलशन झा एक रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए.
इसके साथ ही नेपाली टीम सुपर 8 की रेस से पूरी तरह बाहर हो गई. हालांकि हार के बावजूद नेपाल ने अपने खेल से फैन्स का दिल जीत लिया.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी नेपाल टीम की तारीफ की. कैफ ने कहा कि नेपाल टीम यदि इस मैच को जीतती तो सुपर 8 के भी चांस बनते.
कैफ ने कहा, 'ये हार नेपाल को खलेगी. जीत के करीब पहुंच गए थे. 18 गेंदों में 18 रन चाहिए थे. वहां से हारना खलेगा इनको. नेपाल की टीम अच्छा खेली. नेपाल के फैन्स हमेशा प्रार्थनाएं करते हैं. क्राउड हमेशा उनको फॉलो करता है. बहुत उम्दा खेले.'
कैफ कहते हैं, 'अगर ये मैच नेपाल जीतता, तो अगला मैच बांग्लादेश से था. वहां पर जीतते तो पांच अंकों के साथ सुपर 8 के लिए क्वालिफाई करने का मौका था. मेरा मानना है गलती हुई है. जरूर तजुर्बा कम है. दो बॉल पर दो रन चाहिए, दोनों बॉल डॉट रहती है. ये हार खटास डाल देगी दिल में.'
साउथ अफ्रीकी टीम ग्रुप-डी से पहले ही सुपर 8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. वहीं अब बांग्लादेश/नीदरलैंड्स में से भी किसी एक टीम को सुपर 8 में जाने का मौका मिलेगा.