14 June 2024
Credit: Getty/AFP/AP/PTI/X
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.
39 साल के साहा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.
ऋद्धिमान साहा अब एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. साहा ने BMW X7 कार खरीदी है.
इस कार की कीमत लगभग 1.27 करोड़ रुपये है. ऋद्धिमान साहा ने कार संग फोटो शेयर की.
साहा ने X पर लिखा, '12 साल की उम्र में सपने देखना और अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर उसे साकार करना. इस बीएमडब्ल्यू को घर लाना इस बात का प्रमाण है कि अच्छी चीजें उन लोगों को मिलती हैं जो इंतजार करते हैं. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक भावुक क्षण है.'
साहा ने अब तक 40 टेस्ट मैचों में 29.41 की 1353 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और छह अर्धशतक निकले. बतौर विकेटकीपर साहा ने टेस्ट में 92 कैच और 12 स्टंपिंग किए.
साहा कौ नौ वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में भी भाग लेने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने कुल 41 रन बनाए.
ऋद्धिमान साहा का आईपीएल रिकॉर्ड बढ़िया रहा है. साहा ने 170 आईपीएल मैचों में 24.25 के एवरेज से 2934 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 13 अर्धशतक शामिल रहे.
आईपीएल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए फाइनल में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी. आईपीएल 2024 में ऋद्धिमान साहा गुजरात टाइटन्स का हिस्सा थे.