29 May 2024
Getty, BCCI, PTI, Social Media
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम अमेरिका दौरे पर पहुंच चुकी है, जहां उसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना है.
यह वर्ल्ड कप अमेरिका-वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2 से 29 जून तक होगा. भारत को पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलना है.
टीम ने न्यूयॉर्क में प्रैक्टिस शुरू कर दी है. पहले प्रैक्टिस सेशन के बाद टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई ने माहौल को लेकर बयान दिया.
सोहम ने कहा कि टाइम जोन की वजह से थोड़ी मुश्किल हो रही है. खिलाड़ियों को अपना रूटीन बदलना पड़ा. सभी एडजस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं.
बता दें कि भारत का समय न्यूयॉर्क से 9 घंटे 30 मिनट आगे है. इसी वजह से प्लेयर्स को तालमेल बैठाने में थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
सोहम ने कहा- हमें यहां आए हुए अभी सिर्फ दो दिन ही हुए हैं. हमने अभी-अभी अपने रूटीन में कुछ बदलाव किए हैं. अभी हम टाइम जोन के अनुसार खुद को एडजस्ट कर रहे हैं.
उन्होंने कहा- हमारा पहला ग्राउंड सेशन है. प्लेयर्स दो महीने अलग-अलग थे तो हमारा लक्ष्य उनको एक साथ लाना था और ये देखना था कि किन चीजों पर काम करना है.