30 June 2024
Credit: ICC/Getty
भारतीय टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया.
फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सात रनों से जीत हासिल की.
वर्ल्ड चैम्पियन बनने के बाद भारतीय खिलाड़ी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की आंखों से आंसू छलक पड़े.
आखिरी ओवर फेंकने वाले हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज भी काफी इमोशनल हो गए.
मुकाबले में अफ्रीका को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह आठ विकेट पर 169 रन ही बना सका.
भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है. इससे पहले उसने 2007 में भी खिताबी जीत हासिल की.