टीम इंडिया सुपर 8 में किससे भिड़ेगी? दो टीमें तय, एक पर सस्पेंस

14 June 2024

Credit: Getty/ICC

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार तीन मैच जीतकर सुपर आठ में जगह पक्की कर ली है.

सुपर 8 में भारतीय टीम को तीन मुकाबले खेलने होंगे. इसमें दो प्रतिद्वंद्वी टीमों के नाम सामने आ चुके हैं. जबकि एक टीम पर सस्पेंस बरकरार है.

भारत को सुपर 8 में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलना है, ये पूरी तरह तय हो चुका है. वहीं भारत की तीसरी प्रतिद्वंद्वी टीम बांग्लादेश/नीदरलैंड्स/नेपाल में से एक हो सकती है.

सुपर-8 स्टेज में भारतीय टीम 20 जून को बारबाडोस में अफगानिस्तान का सामना करेगी.

वहीं 22 जून को एंटीगा में उसका सामना बांग्लादेश/नीदरलैंड्स/नेपाल में से किसी एक टीम से हो सकता है.

फिर भारतीय टीम का मुकाबला 24 जून को सेंट लूस‍िया में ऑस्ट्रेल‍िया से होना तय हो चुका है.

बता दें कि सुपर-8 में टीम इंडिया के तीनों मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे.

भारत ने अब तक अपने तीन मैच आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका के ख‍िलाफ खेले और तीनों में जीत दर्ज की. 

सुपर 8 का ग्रुप ग्रुप-1: भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश/नीदरलैंड्स/नेपाल ग्रुप-2: पाकिस्तान/यूएसए, इंग्लैंड/स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका