विराट ने विक्ट्री परेड के बाद इस शख्स को क्यों लगाया गले? फोटो वायरल

5 July 2024

Credit: BCCI/PTI/X

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतकर वतन वापस आ चुकी है.

वतन वापसी के बाद टीम इंडिया का पहले दिल्ली, फिर मुंबई में जोरदार स्वागत हुआ.

मुंबई में तो भारतीय टीम की विक्ट्री परेड हुई, जिसमें हजारों की तादाद में फैन्स शरीक हुए.

विक्ट्री परेड की समाप्ति के बाद विराट कोहली ने अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से मुलाकात की.

किंग कोहली इस दौरान भावुक हो गए. कोहली अपने बचपन के कोच से गले भी मिले.

राजकुमार शर्मा ने कोहली को लेकर कहा, 'पहली बार अभ्यास करने से लेकर अपनी अविश्वसनीय सफलता तक, तुमने मुझे हमेशा गौरवान्वित किया है विराट. मजबूत बने रहो बेटा.'

राजकुमार शर्मा ने ही विराट कोहली को क्रिकेट का ककहरा सिखाया था. राजकुमार 2016 में द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किए गए थे.

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी.

कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के साथ ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था.