8 June 2024
Credit: Getty/ICC/Social Media
पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
यह मुकाबला सुपर ओवर में गया था. सुपर ओवर में पाकिस्तान टीम को 19 रन बनाने थे, मगर वह 13 रन ही बना सकी.
यूएसए की जीत के हीरो बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर रहे, जिन्होंने सुपर ओवर में धांसू गेंदबाजी की.
सौरभ नेत्रवलकर क्रिकेटर होने के साथ-साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी हैं. सौरभ सॉफ्टवेयर फर्म ओरेकल (Oracle) में काम करते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के चलते सौरभ नेत्रवलकर ने 17 जून तक की छुट्टी ली है. इससे जुड़ा ईमेल चैट वायरल हो रहा है.
यदि अमेरिकी टीम सुपर-8 में पहुंचती है तो सौरभ नेत्रवलकर को अपनी छुट्टी आगे बढ़ानी होगी.
सौरभ का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को मुंबई में हुआ था. सौरभ 2010 के अंडर-19 विश्व कप में केएल राहुल, जयदेव उनादकट और मयंक अग्रवाल जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ियों संग खेल चुके हैं.
सौरभ नेत्रवलकर ने अब तक यूएसए के लिए 48 वनडे और 29 टी20 मैच खेले हैं.
इस दौरान 32 साल के सौरभ ने वनडे इंटरनेशनल में 73 और टी20 इंटरनेशनल में 29 विकेट लिए.