23 June 2024
Credit: ICC/Getty
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के एक मैच में भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से हरा दिया.
इस मुकाबले में विराट कोहली ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 37 रनों की पारी खेली.
कोहली फील्डिंग के दौरान भी छाए रहे. कोहली एक मौके पर गेंद खोजने के लिए बाउंड्री लाइन के बाहर बने अस्थाई स्टेज के नीचे घुस गए.
यह वाकया बांग्लादेश की पारी के 17वें ओवर में पहली गेंद पर हुआ. तब रिशद हुसैन ने अर्शदीप सिंह की गेंद पर छक्का लगया था.
कोहली ने गेंद सफलतापूर्वक ढूंढ निकाली. इस वाकये को देखकर फैन्स को बचपन की याद आ गई.
मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 196 रन बनाए थे.
जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी.