कोहली ने नवीन की गेंद पर लगाया आसमानी सिक्स... याद आया ये पुराना मंजर, VIDEO

21 June 2024

Credit: ICC/Getty

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक निराश किया है.

विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले में सिर्फ 24 रन बना सके.

हालांकि कोहली ने इस पारी में एक धांसू छक्का लगाया, जो फैन्स के लिए काफी खास रहा.

कोहली ने 5वें ओवर में नवीन उल हक की गेंद पर सामने की ओर ये छक्का लगाया था.

इस शॉट ने फैन्स को टी20 विश्व कप 2022 में हुए भारत-पाकिस्तान मैच की याद दिला दी.

तब विराट कोहली ने हारिस रउफ के खिलाफ कुछ इसी अंदाज में छक्का लगाया था.

उस मैच में कोहली की 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी की बदौलत भारत ने पाक‍िस्तान को आख‍िरी गेंद पर हराया था.  

कोहली ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 4 पारियों में 7.25 की औसत से 29 रन बनाए हैं.