कोहली करें ओपनिंग, रोहित को... T20 वर्ल्ड कप के बीच इस दिग्गज का बयान VIRAL

3 June 2024

Credit: BCCI/Getty/ICC

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ मैच से करेगी.

यह मुकाबला 5 जून को न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा.

इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन ने टीम इंडिया को खास सुझाव दिया है.

हेडन ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करनी चाहिए. वहीं रोहित चौथे नंबर पर खेलें.

हेडन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'रोहित एक बहुमुखी खिलाड़ी हैं और मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने से नहीं कतराते हैं. टी20 क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए उनका रिकॉर्ड बढ़िया रहा है और वह मध्यक्रम में बैटिंग ग्रुप का नेतृत्व कर सकते हैं.'

रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर भी बैटिंग की हुई है. इस दौरान उन्होंने 27 पारियों में 481 रन बनाए.

चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए रोहित ने 8 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 31.33 की औसत से 188 रन जोड़े हैं.