23 June 2024
Credit: ICC/Getty
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास रहा. पाकिस्तान टीम सुपर 8 में भी नहीं पहुंच सकी.
पाकिस्तान टीम को यूएसए और भारत के खिलाफ हार मिली थी. वहीं कनाडा और आयरलैंड से वो किसी तरह जीत हासिल करने में कामयाब रही.
खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम पर सवाल खड़े हो रहे हैं और उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग हो रही है.
अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम ने भी बड़ा बयान दिया है. अकरम शाहीन आफरीदी को फिर से कप्तानी करते हुए देखना चाहते हैं.
अकरम ने एक टॉक शो में कहा, 'एक साल में तीन चेयरमैन बदल गए. रमीज राजा को हटा दिया गया और नजम सेठी 3 महीने के लिए आए. सेठी चले गए और जका अशरफ आए. चार या पांच महीने बाद मोहसिन नकवी आए. टीम में निरंतरता कैसे बनी रहेगी.'
वसीम अकरम ने आगे कहा, 'वह (शाहीन) विकेट लेने वाला गेंदबाज है. वह विकेट लेने के लिए जाता है. वह टी20 फॉर्मेट में नई गेंद से अटैक करता है. हर कोई जानता है कि वह गेंद को पिच करेगा, लेकिन फिर भी वह विकेट ले लेता है. यही बात मुझे पसंद है.'
उन्होंने कहा, 'शाहीन को कम से कम एक साल कप्तानी करने का मौका दिया जाना चाहिए. वह केवल 23 या 24 साल का है. उसका फ्यूचर अच्छा है. उसे फिर से कप्तानी मिलेगी, लेकिन जब तक उसे कप्तानी नहीं मिल जाती, तब तक उसे अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए.'
बता दें कि बाबर आजम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ दी थी.
इसके बाद शाहीन आफरीदी को टी20, जबकि शान मसूद को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया.
हालांकि जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के कारण शाहीन को टी20 की कप्तानी से हटा दिया गया.
फिर पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मार्च 2024 में बाबर आजम को व्हाइट बॉल क्रिकेट में कप्तान बना दिया.