भारत-पाकिस्तान मुकाबले में पड़ सकता है बारिश का खलल, अगर मैच धुला तो क्या होगा?

8 June 2024

Credit: ICC/Getty/BCCI

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को मुकाबला खेला जाना है.

दोनों टीमों के बीच यह मैच न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से होगा.

Accuweather के मुताबिक 9 जून को न्यूयॉर्क में वर्षा की 42% संभावना है. वहीं तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि आर्द्रता 58% रहेगी.

बारिश के कारण टॉस में भी देरी हो सकती है. हालांकि मैच के धुलने की संभावना नहीं है.

दुर्भाग्यवश अगर बारिश से मैच धुल जाता है तो ही दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएगा.

बता दें कि ग्रुप मैचों के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे या अतिरिक्त समय का प्रावधान नहीं किया है.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, व‍िराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्द‍िक पंड्या, मोहम्मद सिराज.

रिजर्व खिलाड़ीः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी और उस्मान खान.