सोनी-Jio पर नहीं... इस चैनल पर दिखेगा टी20 वर्ल्ड कप, यहां एकदम FREE देखें

1 June 2024

Credit: BCCI/Getty

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से लेकर 29 जून तक यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाना है. 

टी20 वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर नहीं होगा. साथ ही सोनी लिव या जियो सिनेमा पर भी इसकी स्ट्रीमिंग नहीं होगी.

बता दें कि टी20 2024 के सभी मुकाबलों का टीवी पर सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास टी20 विश्व कप 2024 के प्रसारण अधिकार हैं.

वहीं मोबाइल यूजर्स डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और डेस्कटॉप यूजर्स hotstar.com पर लॉग-इन करके मुकाबलों का आनंद ले पाएंगे. 

डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर मैचों की स्ट्रीमिंग फ्री में होगी. टी20 विश्व कप के मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे, सुबह 6:00 बजे, शाम 8:00 बजे, रात 9:00 बजे, रात 10:30 बजे और रात 12:30 बजे शुरू होंगे.

फैन्स के लिए अच्छी बात यह है कि टीम इंडिया के चारों ग्रुप मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होने हैं.

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी.

इसके बाद उसका सामना बाबर आजम की पाकिस्तान टीम से रविवार (9 जून) को होगा. भारत के मैच 12 और 15 जून को क्रमश: यूएसए और कनाडा के खिलाफ भी हैं. 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

ट्रैवलिंग रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान