शुभमन गिल को टीम इंडिया से क्यों 'हटाया', सामने आई ये वजह!

15 June 2024

Credit: Instagram/Getty/BCCI

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह सुपर 8 में पहुंच चुकी है.

सुपर 8 के आगाज से पहले 15 जून को भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच कनाडा से खेलने जा रही है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के ख‍िलाफ मैच के बाद शुभमन गिल और आवेश खान को रिलीज किया जाएगा.

जबकि रिंकू सिंह और खलील अहमद बतौर ट्रैवल‍िंग रिजर्व टीम इंडिया के साथ ही रहेंगे. 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि शुभमन गिल को अनुशासनात्मक कारणों के चलते स्वदेश भेजा जा रहा है. हालांकि वो रिपोर्ट्स गलत निकलीं.

गिल पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं हुई है. एक सूत्र ने आज तक से कहा, 'जहां तक शुभमन और आवेश की वापसी का सवाल है, ये फैसला टीम प्रबंधन का है. ये उनका अधिकार है कि वे किसे रिलीज करना चाहते हैं. लेकिन किसी भी खिलाड़ी के साथ कोई अनुशासनात्मक समस्या नहीं है.'

शुभमन गिल अमेरिका में ही हैं, लेकिन उन्हें टीम के साथ यात्रा करते नहीं देखा गया.

गिल के उलट खलील अहमद, आवेश खान और रिंकू सिंह को अपनी टीम का हौसला अफजाई करते देखा गया है.

चौंकाने वाली बात यह भी है कि शुभमन गिल इंस्टाग्राम पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को फॉलो नहीं करते हैं. 

कुछ महीने पहले ईशान किशन को भी ढुलमुल रवैये के चलते भारतीय टीम से बाहर होना पड़ा था. ईशान ने बीसीसीआई के आदेश की अवहेलना करते हुए घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला किया था.