22 June 2024
Credit: Getty/ICC/AP
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के एक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने यूएसए को 9 विकेट से हरा दिया.
Credit: Credit name
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन और शाई होप ने धमाकेदार बैटिंग की.
Credit: Credit name
शाई होप ने सिर्फ 39 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए, जिसमें आठ छक्के और चार चौके शामिल रहे.
Credit: Credit name
वहीं निकोलस पूरन ने 12 गेंदों पर 27 रनों की नाबाद पारी खेली. पूरन ने तीन छक्के के अलावा एक चौका लगाया.
Credit: Credit name
पूरन ने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. पूरन अब टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
Credit: Credit name
पूरन ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 17 छक्के छक्के लगाए हैं. वहीं क्रिस गेल ने 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में 16 छक्के जड़े थे.
Credit: Credit name
T20 WC के एक सीजन में सर्वाधिक सिक्स 17- निकोलस पूरन (WI) 2024* 16- क्रिस गेल (WI) 2012 15- मार्लन सैमुअल्स (WI) 2012 15- शेन वॉटसन (AUS) 2012 14- तमीम इकबाल (BAN) 2016 14- आरोन जोन्स (USA) 2024*
Credit: Credit name
एक पारी में सर्वाधिक छक्के (टी20 WC) 11- क्रिस गेल (WI) vs इंग्लैंड 2016 10- क्रिस गेल (WI) vs दक्षिण अफ्रीका 2007 10- आरोन जोन्स (USA) vs कनाडा 2024 8- रिली रोसो (SA) vs बांग्लादेश 2022 8- निकोलस पूरन (WI) vs अफगानिस्तान 2024 8- शाई होप (WI) vs अमेरिका 2024
Credit: Credit name