टी-20 वर्ल्ड कप में ‘ग्रुप ऑफ डेथ’ में फंस गई टीम इंडिया?
टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज़ 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में हो चुका है.
भारत ने 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वॉर्म-अप मैच खेला.
वर्ल्ड कप के पहले मैच में श्रीलंका की हार के बाद कई तरह के समीकरण बदल गए हैं.
क्वालिफाइंग राउंड में अब श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ ऐसी टीमें हैं जो सुपर-12 में पहुंचने की दावेदार हैं.
अगर ऐसा होता है तो दोनों टीमें भारत के ग्रुप-बी में शामिल हो जाएंगी.
ऐसे में टीम इंडिया का ग्रुप भी ग्रुप ऑफ डेथ हो सकता है, क्योंकि यहां मज़बूत टीमें हैं.
भारत के अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका है. साथ ही श्रीलंका-वेस्टइंडीज़ भी यहां आ सकते हैं.