भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 का मुकाबला रविवार 24 अक्टूबर को खेला जाएगा.
इस मैच पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर बनी हुई है.
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ 14 साल से अजेय है.
2007 टी20 वर्ल्ड का दूसरा मुकाबला भारत का पाकिस्तान के खिलाफ था.
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली युवा टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को बॉल आउट में हराया था.
इसी साल फाइनल मुकाबले में भी भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी.
2012 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में भी भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से मात दी थी.
2014 वर्ल्ड कप का आगाज टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर ही किया था.
2016 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी को 6 विकेट से पटखनी दी थी. ये मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेल गया था.