टी-20 वर्ल्डकप में आग उगलेंगे उमरान मलिक?
16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत हो रही है.
भारत समेत सभी टीमें अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी हैं.
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के वर्ल्डकप खेलने पर संशय है.
बुमराह चोटिल हैं और BCCI अभी फाइनल मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहा है.
बीसीसीआई अब उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया भेज सकता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों प्लेयर्स को रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया जाएगा.
अगर जरूरत पड़ी तो फैन्स को ऑस्ट्रेलिया में उमरान मलिक की रफ्तार देखने को मिल सकती है.