टी-20 वर्ल्डकप में अंपायरिंग करेगा ये हिन्दुस्तानी
16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत हो रही है.
इस बार यह इवेंट ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जा रहा है.
ICC द्वारा टी-20 वर्ल्डकप के लिए मैच ऑफिशियल का ऐलान कर दिया गया है.
कुल 20 अधिकारियों को वर्ल्डकप कराने की जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें 4 मैच रेफरी हैं.
कुल 16 अंपायर्स टी-20 वर्ल्डकप के दौरान अंपायरिंग करते हुए दिखेंगे.
इनमें सिर्फ एक ही भारतीय अंपायर शामिल हैं, जो कि नितिन मेनन हैं.
नितिन मेनन काफी फेमस अंपायर हैं और उनके कई फैसले सटीक होते हैं.