गोल्ड विनर बॉक्सर को किससे खतरा? सुरक्षा में लगाए F16 लड़ाकू विमान... VIDEO

13 Aug 2024

Getty, X/@TaiwanPresSPOX

पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो गया है. यह गेम्स 26 जुलाई से 11 अगस्त तक चले. इसमें अमेरिका ने सबसे ज्यादा 126 मेडल जीते.

जबकि ताइवान ने इस दौरान 2 गोल्ड मेडल समेत कुल 7 पदक जीते हैं. इसमें एक गोल्ड मेडल स्टार बॉक्सर लिन यू-टिंग (Lin Yu-ting) ने जीता.

पेरिस ओलंपिक खत्म होने के बाद ताइवान का ओलंपिक दल अब अपने घर लौट आया है. ऐसे में पदकवीरों का दमदार स्वागत किया गया.

ताइवान की सेना ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली मुक्केबाज लिन यू-टिंग की वापसी पर सुरक्षा के लिए स्वागत में एफ-16 लड़ाकू विमान तैनात किए.

वीडियो...

ताइवान की ओर से इसके कई फोटो और वीडियो शेयर किए गए हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहे हैं.

एक फोटो में दिखाया गया है कि ताइवान के राष्ट्रपति लाइ चिंग ते (Lai Ching Te) वीडियो के जरिए टीम का स्वागत किया है.