Aajtak.in/Sports
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर गुरुवार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में फ्लॉप रहे.
7 सितंबर को मैंगांग ओवल, ब्लोमफोंटेन में हुए इस मैच में वो शून्य पर चलते बने.
इस वजह से डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो गए, उनके कई मीम्स वायरल हुए.
एक यूजर ने वॉर्नर पर तंज कसते हुए लिखा, ' डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया का रोहित शर्मा बना हुआ है'.
कुछ यूजर्स ने तो यहां तक लिख दिया कि अब वॉर्नर फिनिश हो चुके हैं. वहीं कुछ लोगों ने उनको रिटायरमेंट की सलाह दे डाली.
इससे पूर्व दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए. अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बवूमा ने 114 रनों की पारी खेली.
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी 117 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद मार्नस लाबुशेन के 80 रनों की बदौलत 40.2 ओवर्स में 225 रन बनाकर मैच जीत लिया.
मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय प्रोविजनल वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं है.
इस प्रदर्शन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि उनको फाइनल टीम में मौका मिल सकता है.