26 JAN 2024
Credit: Getty/Social Media/BCCI
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने इतिहास रच दिया है. तन्मय ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी जड़ी है.
तन्मय ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में सिर्फ 147 गेंदों पर तिहरा शतक जड़ दिया.
तन्मय अग्रवाल ने साउथ अफ्रीका के मार्को मरैस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2017 में ईस्टर्न प्रोविंस के खिलाफ 191 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया था.
देखा जाए तो अग्रवाल ने सिर्फ 119 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा किया. यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी भारतीय खिलाड़ी का सबसे तेज दोहरा शतक रहा.
इससे पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक का भारतीय रिकॉर्ड रवि शास्त्री के नाम पर था.
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तन्मय 160 गेंदों पर 323 रन बनाकर नाबाद थे. तन्मय ने अपनी पारी में अबतक 21 छक्के और 33 चौके लगाए हैं.
तन्मय किसी रणजी ट्रॉफी मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भी बल्लेबाज हैं. रणजी ट्रॉफी की एक पारी में सर्वाधिक छक्कों का पिछला रिकॉर्ड ईशान किशन (14) और शक्ति सिंह (14) के नाम था.
तन्मय की तूफानी पारी के दम पर हैदराबाद ने पहले दिन स्टम्प तक एक विकेट पर 529 रन बनाए थे. हैदराबाद ने महज 48 ओवरों में ये रन बनाए हैं.