17 Sep 2024
Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
अमेरिका में रग्बी टीम जॉर्जिया बुलडॉग्स के लिए हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है. उन्होंने अपने स्टार आक्रामक गार्ड को गंवा दिया है.
यह स्टार प्लेयर टेट कोलियर रैटलेज (Tate Ratledge) हैं, जो एक मैच के दौरान अपना पैर चोटिल करवा बैठे. अब वो टीम से बाहर हैं.
23 साल के टेट कोलियर रैटलेज जॉर्जिया बुलडॉग्स के लिए एक अमेरिकी फुटबॉल आक्रामक गार्ड है. उन्होंने बुलडॉग्स के साथ दो राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीती हैं.
दरअसल, शनिवार (15 सितंबर) को केंटकी वाइल्डकैट्स और बुलडॉग्स के बीच मैच हुआ था. इसी मैच के तीसरे क्वार्टर में टेट रैटलेज को चोट लगी थी.
वीडियो...
हालांकि इस मुकाबले में बुलडॉग्स टीम ने वाइल्डकैट्स को 13-12 से शिकस्त दी थी. चोट के बाद टेट रैटलेज को स्टाफ मेम्बर्स द्वारा तुरंत बाहर ले जाया गया था.
टेट रैटलेज की MRI कराई गई, जिसमें पता चला है कि उनके लेफ्ट पैर के घुटने और टखने में मोच आई है. ऐसे में वो आने वाले कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं.