27th December 2022 By: Aajtak Sports

टीम इंडिया में केएल राहुल की जगह लेंगे ये स्टार?

By: Getty and BCCI

भारतीय टीम के ओपनर और उपकप्तान केएल राहुल का खराब फॉर्म अब मैनेजमेंट का टेंशन बढ़ाने लगा है.

By: Getty and BCCI

राहुल टी20 वर्ल्ड कप में भी कमाल नहीं दिखा सके थे, अब बांग्लादेश दौरे पर भी उनका फॉर्म खराब रहा है.

By: Getty and BCCI

ऐसे में राहुल की टेस्ट और टी20 टीम से छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह लेने के लिए कई प्लेयर दावेदार हैं

By: Getty and BCCI

फिलहाल, पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जो जबरदस्त फॉर्म में हैं और टीम इंडिया में राहुल की जगह ले सकते हैं

By: Getty and BCCI

शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल टेस्ट में बड़े दावेदार हैं, जिन्होंने बांग्लादेश दौरे पर शतक भी लगाया है

By: Getty and BCCI

टी20 में संजू सैमसन शानदार ओपनर हो सकते हैं. वनडे में मिडिल ऑर्डर में भी राहुल की जगह ले सकते हैं

By: Getty and BCCI

ईशान किशन भी टी20 में बेस्ट ओपनर हो सकते हैं. हाल ही में उन्होंने वनडे में दोहरा शतक जमाया है

By: Getty and BCCI

ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में 4 शतक लगाए.  वो टी20 में राहुल का ऑप्शन हो सकते हैं.

By: Getty and BCCI

पृथ्वी शॉ टी20 और टेस्ट में राहुल का एक मजबूत विकल्प हो सकते हैं. वो पहले भी बतौर ओपनर खेल चुके हैं.