भारत ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है. इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने कई व्यक्तिगत और अन्य रिकॉर्ड नाम किए.
200 रनों के लिहाज से वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम की वनडे फॉर्मेट में अब तक की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले विंंडीज को 119 रनों से हराया था. यह मुकाबला 27 जुलाई 2022 को खेला गया था.
वहीं टीम इंडिया ने इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड को और सुधारा.
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा 13 वनडे सीरीज लगातार जीती हैं. वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान है, जिसने जिम्बाब्वे को लगातार 11 वनडे सीरीज में रौंदा है.
ईशान किशन द्विपक्षीय वनडे सीरीज के सभी तीन मैचों में अर्धशतक बनाने वाले छठे भारतीय बन गए. इससे पहले कृष्णम्माचारी श्रीकांत, दिलीप वेंगसरकर, मो. अजहरुद्दीन, एमएस धोनी और श्रेयस अय्यर ऐसा कर चुके हैं.
तीसरा वनडे खेलते हुए बिना किसी शतक के टीम इंडिया ने अपना सर्वाधिक स्कोर (351) बनाया. इससे पहले 2005 में श्रीलंका के खिलाफ भारत ने नागपुर में 350/6 रन बनाए थे. दोनों ही मैचों में टीम इंडिया की ओर से कोई शतक नहीं बना.
किशन और गिल ने 143 रन जोड़े, जो विंडीज के खिलाफ ओपनर्स जोड़ी द्वारा सर्वाधिक है. इन दोनों ने 2017 में शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे द्वारा बनाए गए 132 रनों की शुरुआती साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
वहीं विराट कोहली को तीसरा वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला. वह 13000 रन से 102 रन पीछे हैं.
रवींद्र जडेजा भी ODI में 200 विकेट से फिलहाल 6 विकेट दूर हैं. अब वो अगली वनडे सीरीज में ऐसा कर सकते हैं. ऐसा करने वाले वह सातवें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे.
वहीं वो कपिल देव (3783 रन और 253 विकेट) के बाद 2000 रन और 200 विकेट का 'डबल' पूरा करने वाले पहले भारतीय बनने की कगार पर हैं.