रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में एंट्री कर ली है. टीम ने अब तक कोई भी नहीं हारा है.
टीम ने सभी 10 मुकाबले जीते हैं. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया है, जिसके हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे हैं.
अब भारतीय टीम फाइनल के लिए भी पूरी तरह तैयार नजर आ रही है. टीम टशन के साथ अहमदाबाद भी पहुंच गई है.
बता दें कि वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह महामुकाबला 19 नवंबर को होगा.
इसके लिए भारतीय टीम गुरुवार (16 नवंबर) को ही शाम 6 बजे तक अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गई. यहां से होटल के लिए भी रवाना हुई.
भारतीय टीम अहमदाबाद की ITC नर्मदा होटल में रुकेगी. फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंचेगी.
अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम शुक्रवार दोपहर को 2 से 5 बजे तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस करने उतरेंगे.