कानपुर में क्रिकेट छोड़ टीम इंड‍िया ने खेला ये अजीबोगरीब खेल? VIDEO वायरल

28 SEP 2024

Credit: AFP, AP, Getty

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर टेस्ट का दूसरा दिन बारिश के कारण पूरी तरह से धुल गया.

मैच में टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला क‍िया था. 

पहले दिन स्टम्प तक बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 107 रन बनाए थे. दूसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.

इसी बीच टीम इंड‍िया ने बार‍िश से बाध‍ित मैच में 'फुटबॉली' खेलते हुए नजर आए. यानी पैरों से फुटबॉल...

इसके फोटोज एवं वीडियो टीम इंड‍िया के पूर्व ख‍िलाड़ी और अब कमेंटेटर द‍िनेश कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए. 

भारत बनाम बांग्लादेश 2024 दूसरे टेस्ट में तस्वीरों में रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज और ध्रुव जुरेल और अस‍िस्टेंट कोच अभ‍िषेक नायर बारिश के बीच फुटवॉली खेलते नजर आए. 

weather.com पर जारी मौसम के पूर्वानुमान पर व‍िश्वास किया जाए तो रव‍िवार (29 स‍ितंबर) को भी 50 प्रत‍िशत बार‍िश होने की संभावना जताई गई है. 

वहीं सोमवार को बादल छाए रहेंगे और मंगलवार को मैदान में  धूप निकले की संभावना जताई गई है. 

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (व‍िकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद.