18 JAN 2025
Credit: Getty/BCCI
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. चैम्पियंस ट्रॉफी इस बार पाकिस्तान और दुबई में खेला जाना है.
इस टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से दुबई में खेलेगी.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम की टेंशन बढ़ चुकी है. टीम के कुछ खिलाड़ी इंजरी से जूझ रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह को सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. जबकि विराट कोहली को कथित तौर पर गर्दन में दर्द है.
चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में धुरंधर बल्लेबाज केएल राहुल का भी नाम शामिल हो गया है. राहुल कोहनी की चोट से उबर रहे हैं.
इस कारण वह पंजाब के खिलाफ होने वाले कर्नाटक के रणजी ट्रॉफी मैच से बाहर हो सकते हैं. पीटीआई के मुताबिक राहुल ने बीसीसीआई के चिकित्सा दल को इस मुद्दे पर अपनी चिंता से अवगत कराया है और वे फिलहाल उनकी निगरानी कर रहे हैं.
राहुल हालांकि 30 जनवरी से हरियाणा के खिलाफ शुरू होने वाले रणजी मैच में खेल सकते हैं. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ पंजाब के खिलाफ मैच के लिए एक या दो दिन में टीम की घोषणा कर सकता है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में शामिल रहे कर्नाटक के अन्य खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा और देवदत्त पडिक्कल चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. ये दोनों वर्तमान में विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं.