14 Oct 2024
Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
भारतीय टीम को अगले महीने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है. इससे पहले ही एक बड़ी खबर सामने आई है.
सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम की नाक में दम कर सकने वाला ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर बाहर हो गया है.
ये स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन है, जो अब भारत के खिलाफ इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. 5 मैचों की इस सीरीज के बीच में भी उनकी वापसी की संभावना नहीं है.
दरअसल, ग्रीन चोटिल हैं और इस वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ेगी. यही कारण है कि अब यह स्टार प्लेयर करीब 6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गया है.
ग्रीन को सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर बैक इंजरी हुई थी. उन्हें आगे की जांच के लिए तुरंत घर भेज दिया गया था. स्कैन में सामने आया कि उन्हें कई जगह पर फैक्चर हैं.
ग्रीन के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका लगा है, क्योंकि वो पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन के साथ पांचवें गेंदबाजी विकल्प रहे हैं.
ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 28 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 35 विकेट लिए और 1377 रन बनाए. इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 174 रन की यादगार पारी भी खेली थी.