एशिया कप से पहले भगवान की शरण में रोहित, पत्नी संग तिरुपति बालाजी के किए दर्शन

Aajtak.in/Sports

13  August 2023

Credit: Twitter/Getty

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. रोहित को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रेस्ट मिला है.

अब रोहित शर्मा आंध्रप्रदेश के तिरुमला पहुंचे, जहां उन्होंने तिरुपति बालाजी के दर्शन किए. 

इससे जुड़ी तस्वीरें एवं वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

रोहित शर्मा के साथ उनकी वाइफ रीतिका सजदेह और बेटी समायरा भी तस्वीरों में दिख रही हैं.

रोहित शर्मा अब एशिया कप के जरिए क्रिकेटिंग फील्ड पर वापसी करेंगे. एशिया कप 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाना है.

रोहित शर्मा क्रिकेट से मिले ब्रेक का जमकर फायदा उठा रहे हैं. रोहित कुछ दिनों पहले अमेरिका में थे.

रोहित से मिलने के लिए तब फैन्स में जबरदस्त क्रेज दिखा था. एक इवेंट के दौरान रोहित के साथ सेल्फी लेने के लिए फैन्स में होड़ मच गई थी.

36 साल के रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले से जबरदस्त खेल दिखाया था.