भारतीय कप्तान हरमनप्रीत का फूटा गुस्सा, कीवी खिलाड़ी से की बहस

3 Nov 2023

Credit: Getty/Social Media

ऑस्ट्रेलिया में इस समय वूमेन्स बिग बैश लीग (WBBL) का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच 3 नवंबर को मुकाबला खेला गया.

मैच के दौरान मेलबर्न रेनेगेड्स की हरमनप्रीत कौर और पर्थ स्कॉर्चर्स की सोफी डिवाइन के बीच खूब बहस हुई. यह वाकया मेलबर्न की पारी के 16वें ओवर में हुआ. उस ओवर में डिवाइन गेंदबाजी कर रही थीं.

आखिरी गेंद का सामना करने के लिए हरमनप्रीत पूरी तरह तैयार थीं, हालांकि ऐन मौके पर वह स्टम्प के सामने से हट गई. इसी बीच डिवाइन वह गेंद फेंक चुकी थीं.

डिवाइन इस बात पर कायम थीं कि गेंद लीगल है और अंपायर को ओवर्स समाप्ति की घोषणा करनी चाहिए. 

वहीं हरमन चाहती थीं कि गेंद को डेड करार दिया जाए और एक बार फिर से ओवर की आखिरी गेंद फेंकी जाए. इसी को लेकर दोनों के बीच बहस हुई.

तीसरे अंपायर से सलाह के बाद मैदानी अंपायर ने उस गेंद को डेड करार दिया. फिर डिवाइन ने अपने ओवर की आखिरी गेंद फेंकी.

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हांग्जो एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया था. वहीं सोफी डिवाइन न्यूजीलैंड की महिला टीम की कप्तान हैं.