रोहित-जय शाह वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर पहुंचे स‍िद्ध‍ि व‍िनायक मंद‍िर, PHOTOS 

22 AUG 2024

Credit: Instagram

भारतीय वनडे, टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई के सच‍िव जय शाह 21 अगस्त को T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेकर मुंबई में स‍िद्धि व‍िनायक मंद‍िर पहुंचे. 

मंद‍िर में पहुंचकर रोहित और जय शाह ने गणपत‍ि बप्पा का आशीर्वाद लिया. 

स‍िद्धि व‍िनायक मंद‍िर के आध‍िकार‍िक इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों के फोटो शेयर किए. 

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित वर्ल्ड कप के सभी मैचों में अजेय रहते हुए ख‍िताब पर कब्जा किया था. 

भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था. वहीं फाइनल में साउथ अफ्रीका को पटखनी देकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था. 

जब भारतीय टीम की वतन वापसी हुई तो उनका दिल्ली और मुंबई में जबरदस्त स्वागत किया गया था.