रोहित शर्मा को किस गेंदबाज से लगता था डर? नाम जानकर चौंक जाएंगे

17 May 2024

Credit: Getty/PTI/BCCI

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है.

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा से धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद होगी. रोहित इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं.

देखा जाए तो रोहित ने अपने करियर में कई धुरंधर गेंदबाजों का सामना किया है. हालांकि साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन ऐसे तेज गेंदबाज थे, जिनसे रोहित भी खौफ खाते थे.

रोहित शर्मा ने 'दुबई आई 103.8' से बातचीत में कहा, 'मैंने बल्लेबाजी के लिए जाने से पहले उनके (डेल स्टेन) वीडियो को लगभग 100 बार देखता था. वह महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने करियर में जो हासिल किया है, वह देखने में शानदार है.'

रोहित ने आगे कहा, 'मैंने कई बार उनका सामना किया है. वह गेंद को तेज गति से स्विंग कराते थे, जो आसान नहीं रहता था. वह जबरदस्त प्रतिस्पर्धी थे. वह हर खेल और हर सत्र को जीतने के इरादे से उतरते थे.'

रोहित ने कहा, 'इसलिए उनके खिलाफ खेलना अच्छा था. ऐसा नहीं है कि मुझे उनके खिलाफ बहुत सफलता मिली, लेकिन मैंने अपनी लड़ाई का आनंद लिया.'

रोहित और डेल स्टेन के बीच 20 इंटरनेशनल मैचों में टक्कर हुई. इस दौरान साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने रोहित को 1 बार आउट किया.