22 Jan 2025
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली ICC चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
उससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ओपनिंग सेरेमनी की तैयारी शुरू कर दी है, जो 16 या 17 फरवरी को हो सकती है.
पाकिस्तानी बोर्ड ओपनिंग सेरेमनी, कप्तानों के फोटोशूट और टूर्नामेंट से पहले होने वाली सभी 8 कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी कर रहा है.
इसी बीच खबरें आ रही हैं कि रोहित शर्मा ओपनिंग सेरेमनी, फोटोशूट और बाकी प्रोग्राम्स के लिए पाकिस्तान दौरे पर जा सकते हैं.
मगर इन खबरों पर अब बीसीसीआई के नए सचिव देवजीत सैकिया का बयान आया है. उन्होंने रोहित के पाकिस्तान दौरे पर फिर सस्पेंस बढ़ा दिया है.
दरअसल, सैकिया ने स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. उन्होंने एक लाइन में कहा- रोहित ICC मीडिया कार्यक्रमों के लिए पाकिस्तान जाएंगे या नहीं, यह अभी भी तय नहीं है.'
दूसरी ओर पीसीबी ने सभी टीमों के अधिकारियों, खिलाड़ियों और कप्तानों के लिए अपनी सरकार से जल्द से जल्द वीजा जारी करने की मंजूरी प्राप्त कर ली है.
सूत्रों की मानें तो इस मंजूरी में रोहित शर्मा या भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी या बोर्ड अधिकारी को भी शामिल किया गया है. यानी पीसीबी को रोहित के आने की उम्मीद है.