'चिल्ड माहौल, 5 बजे के बाद', रोहित ने रिपोर्टर बनकर रहाणे से लिए मजे, VIDEO

Aajtak.in/Sports

11 July 2023

Credit: Getty, Social Media

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. यहां टीम को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी

वेस्टइंडीज दौरे का आगाज 12 जुलाई से होगा, जब दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. 

इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया प्रैक्ट‍िस में जुटी हुई है. WTC 2023-25 राउंड की भारत की यह पहली टेस्ट सीरीज है. 

वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ शुरुआती टेस्ट से पहले BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है. 

इस वीडियो में टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा एकदम अलग अवतार में नजर आए. 

वीडियो में रोहित शर्मा जर्नल‍िस्ट की तरह उपकप्तान अंजिक्य रहाणे से सवाल पूछते हुए द‍िखे. 

रोहित, रहाणे से वेस्टइंडीज के पहले के दौरों के अनुभव के बारे में सवाल-जवाब कर रहे हैं. 

हिटमैन ने इस दौरान रोहित शर्मा से पूछा, जो नए लड़के आए हैं...उनको क्या बताना चाहोगे? 

इस पर रहाणे ने कहा, 'मैं सभी यंगस्टर से कहना चाहूंगा कि यहां खेलते हुए धैर्य रखना बहुत जरूरी है.'

वहीं रोहित ने मजाकिया अंदाज में एक सवाल और पूछा, यहां चिल्ड माहौल होता है? क्रिकेटर कैसे फोकस करें, 5 बजे के बाद क्या करना है? 

इसके बाद अचानक बार‍िश होने लगती है और रोहित शर्मा फनी प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म करते हैं, और भाग पड़ते हैं.