भारतीय कप्तान ने रच द‍िया इत‍िहास, 'सबसे तेज शतक' जड़ते ही बनाया ये रिकॉर्ड 

15 JAN 2025

आयरलैंड के ख‍िलाफ आज (15 जनवरी) तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम की कप्तान स्मृत‍ि मंधाना ने शानदार शतक जड़ा. 

Credit: BCCI, PTI

सीरीज में हरमनप्रीत कौर की जगह कप्तानी कर रहीं मंधाना ने महिला वनडे मैचों में में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाया, यह उनका 10वां शतक रहा. 

स्मृति मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

वहीं स्मृति महिला वनडे में 10 या उससे अधिक शतक लगाने वाली चौथी क्रिकेटर भी बन गईं. 

स्मृति ने  राजकोट में तीन मैचों की सीरीज के अंतिम वनडे में आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 70 गेंदों में शतक जड़ा, वहीं 80 गेंदों पर 135 रन बनाए, जिसमें उन्होंने सात छक्के और 12 चौके लगाए. 

इससे पूर्व हरमनप्रीत कौर ने पिछले साल बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 87 गेंदों में शतक बनाकर यह रिकॉर्ड बनाया था. 

हरमनप्रीत ने 2017 से यह रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है, तब उन्होंने 2017 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डर्बी में 90 गेंदों में शतक बनाया था. 

स्मृति मंधाना का 70 गेंदों में शतक भी महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में संयुक्त रूप से सातवां सबसे तेज शतक है. 

सबसे तेज महिला वनडे शतक का रिकॉर्ड मेग लैनिंग के नाम है, जिन्होंने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों में शतक बनाया था. 

इस मुकाबले में स्मृत‍ि के अलावा ओपनर प्रतीका रावल ने भी शानदार 154 रनों की पारी खेली.

वहीं भारतीय महिला टीम ने इस मुकाबले में अपना किसी भी वनडे मैच में सबसे ज्यादा स्कोर का रिकॉर्ड भी बनाया, और 435/5 का स्कोर बनाया. 

भारत की महिला टीम ने जो महार‍िकॉर्ड बनाया, उससे पुरुष टीम भी प‍िछड़ गई. पुरुष या महिला वनडे दोनों ही क्रिकेट में पिछला रिकॉर्ड 8 द‍िसंबर  2011 में इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय पुरुष टीम ने बनाया था. 

तब भारतीय टीम ने 418/5 के स्कोर बनाया था.  यह वही मैच था जिसमें वीरेन्द्र सहवाग ने कप्तान के रूप में शानदार दोहरा शतक बनाया था. 

महिला वनडे में सर्वाधिक शतक मेग लैनिंग - 103 मैचों में 15 शतक सूजी बेट्स - 168 मैचों में 13 शतक टैमी ब्यूमोंट - 126 मैचों में 10 स्मृति मंधाना - 97 मैचों में 10