03 Nov 2024
Getty, AFP, AP, PTI, BCCI
भारतीय टीम को अपने ही घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा है. तीसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.
मैच में भारत को जीत के लिए 147 रनों का टारगेट मिला था. जवाब में तीसरे दिन (3 नवंबर) भारतीय टीम 121 रन ही बना सकी और 25 रनों से मुकाबला गंवा दिया.
हार के बाद कप्तान रोहित ने खुद पर ही हार का ठीकरा फोड़ लिया. उन्होंने कहा कि सीरीज, टेस्ट मैच हार आसान नहीं होता. ये आसानी से हजम होने वाला नहीं है.
कप्तान ने कहा- एक सीरीज, एक टेस्ट मैच हारना कभी भी आसान नहीं होता. ये ऐसी चीज है, जिसे आसानी से हजम नहीं किया जा सकता. हम अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाए.
'न्यूजीलैंड ने पूरी सीरीज में बेहतर खेल दिखाया. हमने काफी गलती की. पहले दो टेस्ट मैचों में हम पहली पारी में रन नहीं बना पाए थे. इस मैच में हम 30 रन (28) से आगे थे.
रोहित ने कहा- हम टारगेट हासिल करने लायक था. हम बतौर टीम फेल रहे. हमने इन परिस्थितियों में अपना बेस्ट क्रिकेट नहीं खेला और इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है.
रोहित ने कहा- मैं बतौर कप्तान टीम की अगुआई करने के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी बेस्ट नहीं कर पाया. एक टीम के रूप में हम सब मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे.