6 July 2024
Credit: Instagram/BCCI/PTI
भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था.
भारतीय टीम की जीत में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की अहम भूमिका रही थी. हार्दिक ने फाइनल में गेंद से धांसू प्रदर्शन किया और 20 रन देकर तीन विकेट लिए थे.
हार्दिक पंड्या के शानदार प्रदर्शन की हर तरफ तारीफ हो रही है. अब हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल ने भी इस खिलाड़ी के नाम एक स्पेशल नोट लिखा है. क्रुणाल ने कुछ फोटोज और वीडियोज भी शेयर किए. एक वीडियो में हार्दिक रोते हुए नजर आ रहे हैं.
क्रुणाल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हार्दिक और मुझे क्रिकेट खेलते हुए लगभग एक दशक हो चुके हैं. पिछले कुछ दिन हमारे सपनों की परीकथा की तरह रहे हैं. हर देशवासी की तरह मैंने भी अपनी टीम के पराक्रम को देखा है. मैं अपने भाई के साथ इस घटना के केंद्र में होने के कारण इससे अधिक भावुक नहीं हो सकता.'
क्रुणाल ने कहा, 'पिछले छह महीने हार्दिक के लिए सबसे कठिन रहे हैं. वह जो कुछ भी झेल रहा था, उसके लायक नहीं था और एक भाई के रूप में मुझे उसके लिए बहुत बुरा लगा. हूटिंग से लेकर लोगों द्वारा तरह-तरह की भद्दी बातें कहने तक. हम सभी भूल गए कि वह सिर्फ एक इंसान है और उसकी भी इमोशन्स हैं.'
क्रुणाल कहते हैं, 'वह किसी तरह इन सब से गुजरा. हालांकि मुझे पता है कि उसके लिए मुस्कुराना कितना मुश्किल था. वह कड़ी मेहनत करता रहा और वर्ल्ड कप जीतने के लिए उसे क्या करना है, इस पर ध्यान केंद्रित करता रहा. 6 साल की उम्र से- देश के लिए खेलना और विश्व कप जीतना ही उसका सपना रहा है.'
क्रुणाल ने बताया, 'हार्दिक ने अपने करियर के इतने कम समय में जो कुछ किया है, वह अविश्वसनीय है. राष्ट्रीय टीम के लिए उसके प्रयासों में कभी कोई कमी नहीं आई. हार्दिक के जीवन के हर चरण में, लोगों ने उसे कमतर आंका और इसने उसे और भी मजबूती से वापसी करने के लिए प्रेरित किया. हार्दिक के लिए हमेशा देश पहले रहा है.'
क्रुणाल ने अंत में कहा, 'बड़ौदा से आने वाले एक युवा लड़के के लिए, अपनी टीम को विश्व कप जीतने में मदद करने से बड़ी कोई उपलब्धि नहीं हो सकती. हार्दिक, मुझे तुम पर बहुत गर्व है. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं, और तुम हर खुशी एवं उन सभी अच्छी चीजों के हकदार हो, जो तुम्हारे रास्ते में आ रही है. मेरे मन में तुम्हारे लिए बहुत सम्मान है.'