रांची टेस्ट में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, 24 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

23 FEB 2024

Credit: JIO/Getty/BCCI

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में जारी है.

इस मुकाबले के जरिए भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया है.

आकाश दीप ऐसे चौथे भारतीय हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में डेब्यू किया.

इससे पहले मौजूदा टेस्ट सीरीज में रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल और सरफराज खान का भी डेब्यू हुआ था.

24 साल बाद ऐसा देखने को मिला है, जब किसी टेस्ट सीरीज में 4 भारतीय खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ है.

इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ  साल 2000 में ऐसा हुआ था. तब मुरली कार्तिक, वसीम जाफर, मोहम्मद कैफ और निखिल चोपड़ा ने डेब्यू किया था.

चौथे टेस्ट में भारत की प्लेइंग-11: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.