5 जून 2023
By: Aaj Tak Sports
राहुल द्रविड़ ने दोबारा हेड कोच बनने को लेकर कहा था वह आगे इस जिम्मेदारी को नहीं संभालेंगे.
अब राहुल द्रविड़ द्वारा हेड कोच की जिम्मेदारी आगे ना संभाले जाने को लेकर रोहित शर्मा का बयान भी सामने आया है.
रोहित ने कहा कि उन्होंने राहुल द्रविड़ को बतौर हेड कोच आगे भी जिम्मेदारी निभाने के लिए कहा था, पर वह नहीं माने.
द्रविड़ ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मौजूदा कार्यकाल के समाप्त होने के बाद एक्सटेंशन नहीं मांगा है.
रोहित से जब पूछा गया कि क्या वे राहुल द्रविड़ के लिए कुछ खास करने की सोच रहे हैं, इस पर रोहित ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं सोचा है.
हिटमैन ने कहा कहा, 'उनके साथ मेरा रिश्ता बहुत पुराना है, जब मैंने आयरलैंड में डेब्यू किया था, तब वह मेरे पहले इंटरनेशनल कैप्टन थे.'
फिर मैंने उन्हें तब खेलते देखा, जब मैं टेस्ट टीम में टीम में शामिल होने वाला था, तब वो कप्तान थे, वह हम सभी के लिए बहुत बड़े रोल मॉडल हैं.
भारत आज (5 जून) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत कर रहा है, जहां उसका मुकाबला आयरलैंड से होना है.